Wednesday, June 24, 2009

पाक मे क्रिकेट : नही...........: वार्न

यूनुस खान की टीमों से पाकिस्तान दौरा करने की भावुक अपील के बावजूद दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का मानना है कि यह देश अब भी मेहमानों के लिए सुरक्षित नहीं है।

पहली इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स टीम के अपने साथी यूनुस से वार्न को हमदर्दी है लेकिन संन्यास ले चुके आस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज का मानना है कि पाकिस्तान का दौरा करना खतरे से खाली नहीं है। अपने कालम में वार्न ने लिखा, 'यह समझना आसान है कि यूनुस क्यों चाहते हैं कि टीमें उनके देश का दौरा करें। दुर्भाग्य से इस समय सुरक्षा जोखिम काफी अधिक है।' उन्होंने कहा, 'बेहतरीन माहौल और मैदान के अंदर जज्बे के बीच हमें वहां खेलना पसंद है लेकिन कुछ भी हो सकता है। सिर्फ क्रिकेट अधिकारियों ने ही नहीं सरकारों ने भी दिशानिर्देश दिए हैं।'

पाकिस्तान के टी 20 विश्व कप जीतने के तुरंत बाद कप्तान यूनुस ने टीमों से पाकिस्तान का दौरा करने की अपील की थी जिससे टीमें पिछले कुछ समय से बच रही थी और पाकिस्तान लगभग अलग-थलग पड़ गया था। हालांकि वार्न का मानना है कि अगले साल एक और टी 20 विश्व कप तर्कसंगत नहीं है और उन्होंने कहा, 'चैंपियंस ट्राफी 'मजाक' है और इसे तुरंत खत्म कर देना चाहिए।'

1 comment:

Akanksha Yadav said...

आप लिख ही नहीं रहें हैं, सशक्त लिख रहे हैं. आपकी हर पोस्ट नए जज्बे के साथ पाठकों का स्वागत कर रही है...यही क्रम बनायें रखें...बधाई !!
___________________________________
"शब्द-शिखर" पर देखें- "सावन के बहाने कजरी के बोल"...और आपकी अमूल्य प्रतिक्रियाएं !!